Shudh Desi Rajneeti: बिहार में टूटे पुल, लोगों के सपने और भ्रष्टाचार की INSIDE STORY

शुद्ध देसी राजनीति के चौथे एपिसोड में बात बिहार की..उस बिहार की जहां उद्घाटन से पहले ही पुल जलसमाधि ले लेते हैं। उस बिहार की जहां पर ऐसी कंपनी को काम का टेंडर दिया जाता है, जिसका ट्रैक रिकॉर्ड खतरनाक और विवादों से पुराना नाता होता है।