शुद्ध देसी राजनीति के दूसरे एपिसोड में बात दिल्ली में चल रही अधिकारों की लड़ाई पर। अधिकारियों की पोस्टिंग कौन करेगा, इस पर बवाल चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट में जीत केजरीवाल सरकार की हुई, अध्यादेश मोदी सरकार लेकर आई और फिर शुरू हुआ एक रोमांचक मैच जिसमें तकरार है, सस्पेंस है और देसी राजनीति का एक तड़का। तो आसन , मजेदार अंदाज में ये पूरा विवाद हम आपको समझा रहे हैं।
  
  
  
  
  
  