Shubhanshu Shukla Returns: शुभांशु शुक्ला और AXIOM-4 के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य लोगों ने मंगलवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतरिक्ष यान के उतरते ही पृथ्वी पर धमाकेदार वापसी की। इस तरह उनके अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों के प्रवास के बाद 22.5 घंटे की यात्रा पूरी हुई। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने पर रो पड़ीं।