60-70 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग पर क्या बोले बाहुबली अनंत सिंह?

बिहार के मोकामा स्थित नौरंगा गांव बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा… पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर विरोधियों ने जमकर फायरिंग की… जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से भी फायरिंग  की गयी… करीब 60 से 70 राउंड हुई फायरिंग  में कुछ लोगों के जख्मी होने की भी खबर है.