बिहार की राजधानी पटना के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जाती है। गोलियों की तड़तड़ाहट ऐसी होती है कि पूरा प्रदेश उसकी आवाज सुनता है। दरअसल जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई वो कोई सामान्य आदमी नहीं बल्कि एक कुख्यात अपराधी था। नाम है उसका चंदन मिश्रा। बक्सर का रहने वाले चंदन मिश्रा पर एक दो नहीं बल्कि दर्जनों से अधिक हत्या-अपहरण के मामले दर्ज हैं।