Shimla Masjid Vivad: Himachal Sanjauli मस्जिद विवाद पर CM Sukhu और Jairam Thakur में ज़ुबानी जंग

Shimla Masjid Vivad: हिमाचल में हिंदू संगठन के लोग एकत्रित होकर संजौली (sanjauli) में बनी मस्जिद और बाहरी राज्यों से बिना वेरिफिकेशन आ रहे लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मामले पर हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (cm sukhwinder singh sukhu) ने कहा कि किसी भी प्रकार का वारदात न हम प्रदेश में होने देंगो न ही किसी समुदाय को तंग करना हमारा मकसद है। तो

वहीं हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (jairam thakur) ने कहा कि इस निर्माण के खिलाफ 2010 में ही नगर निगम में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई है अबतक।

और पढ़ें