Shashi Tharoor in Parliament: केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस (congress) सांसद शशि थरूर (shashi tharoor) ने हिंदी कविता के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) पर हमला बोला. संसद में उनकी स्पीच (shashi tharoor speech) का वीडियो वायरल हुआ है.कर्ज के बोझ से आम आदमी (aam aadmi party) तर-तर हो गया, …”महंगा हो गया खाना-पीना, महंगा घर हो गया मंत्री जी के बजट (budget 2024) की खामी चलिए हम बतलाते हैं सिर से करके शुरू, चलो पैरों तक जाते हैं. कुछ चुनिंदा यारों के बड़े बंगले हो गए, बालों से पैरों तक आते हम कंगले हो गए…”देखिये पूरा वीडियो (shashi tharoor poem)