ईशान पेशे से जर्नलिस्ट हैं, उन्होंने अपने पिता शशि थरूर से मज़ाकिया लहजे में ‘व्यक्तिगत क्षमता में और आपसे मिलने के बहाने’ सवाल पूछने की इजाज़त मांगी और फिर आतंकवाद पर एक गंभीर सवाल दाग दिया. हालांकि जैसे ही ईशान ने माइक लिया, शशि थरूर मुस्कुराए और उन्हें जवाब देने से पहले इसे ठीक से उठाने के लिए इशारा किया.