PM Modi in Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) महाराष्ट्र के पुणे(pm modi pune visit) शहर के दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उन्हें पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार(Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार(sharad pawar) की मौजूदगी में पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड(clyde crasto) में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award)से सम्मानित किया गया। अब एनसीपी(ncp party) (शरद पवार गुट) नेता क्लाइड क्रैस्टो ने शरद पवार के पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने के खिलाफ अपने ट्वीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी(asaduddin owaisi) की आलोचना की। एएनआई से बात करते हुए क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि शरद पवार लोकमान्य बालगंगाधर तिलक(Lokmanya Tilak bal gangadhar tilak) के सम्मान में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे.