SUpriya Sule on Shakti Bill: सुप्रिया सुले ने कहा, “जब उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाड़ी सरकार सत्ता में थी, तब अनिल देशमुख ने शक्ति बिल लाकर उसे दिल्ली भेजा था। लेकिन उस समय मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। आज भी एनडीए की सरकार है, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने भी कोई कदम नहीं उठाया।” सुप्रिया सुले ने इस बात पर जोर दिया कि शक्ति बिल को लेकर कितनी बार सरकार को अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने आगे कहा, “हम इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और इस देश के गृह मंत्री से मिलकर उनसे आग्रह करेंगे कि इस बिल को जल्द से जल्द लागू किया जाए।” सुप्रिया सुले के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और शक्ति बिल को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।
NCP-SCP MP Supriya Sule says, “When Uddhav Thackeray’s Maha Vikas Aghadi government was in power, Anil Deshmukh brought the Shakti Bill and sent it to Delhi, but then there was the Modi government, they did nothing, today there is NDA government but unfortunately, they also did nothing… We will hold a meeting with the leaders of INDIA alliance and will meet the Home Minister of this country and request him to bring this bill…
