उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi) को जान से मारने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने डायल 112 को मैसेज भेज कर धमकी दी है. मामले के सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद केस दर्ज किया गया. माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की एक नई तस्वीर सामने आई हैं. इस तस्वीर में शाइस्ता किसी से फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रही हैं, खबरों की मानें तो फोन पर बात करते हुए ये तस्वीर उसकी फरारी से कुछ समय पहले की बताई जा रही है.