Shahrukh की Pathaan बड़े पर्दे पर रिलीज, ताबड़ – तोड़ बुकिंग के बीच ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया

तमाम कंट्रोवर्सी (Pathaan Controversy) के बाद आखिरकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) बड़े पर्दे पर आ ही गई है। शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। पठान को 7700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। शाहरुख की बड़े पर्दे पर वापसी, बेशर्म रंग (Besharam Rang Song Controversy) गाना, दीपिका (Deepika Padukone) की बिकिनी और न जाने किन किन चीजों को लेकर इस फिल्म का

बज़्ज़ तो पहले ही बन गया था। और शाह रुख-दीपिका की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) भी अब तक रिकॉर्ड तोड़ हुई है।

और पढ़ें