शाहरुख खान ने दक्षिण अफ्रीका की T-20 ग्लोबल लीग में खरीदी टीम

अभिनेता शाहरुख खान और GMR ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की आठ टीमों की T-20 ग्लोबल लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी हैं. जिसका आयोजन इस साल नवंबर-दिसंबर में होगा. IPL में शाहरुख खान कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) के सहमालिक हैं. जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स(DD) GMR की टीम है. शाहरुख त्रिनबागो नाइट राइडर्स के भी सह मालिक हैं. CSA में शाहरुख खान की टीम का बेस केपटाउन होगा जिसके मार्की खिलाड़ी बायें हाथ के बल्लेबाज

जेपी डुमिनी होंगे. वहीं जीएमआर की टीम का बेस जोहानिसबर्ग में होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा मार्की खिलाड़ी होंगे. शाहरुख खान ने कहा, ’कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इस नई टी-20 ग्लोबल लीग को लांच करने के लिए बधाई देता हूं. हम खुश और शुक्रगुजार हैं कि आपने नाइटराइडर्स को इस नई लीग का हिस्सा बनाया.

और पढ़ें