Seema Haider-Anju News: सचिन मीना (Sachin Meena) के प्यार में पड़ी सीमा हैदर (Seema Haider) भारत (INDIA) में ही रहना चाहती है और पाकिस्तान (Pakistan) के नसरुल्ला (Nasrullah) के इश्क में गिरफ्तार अंजू (Anju) को अपने मुल्क वापस ही नहीं आना। दो मुल्कों के बीच के इन कॉन्ट्रोवर्शियल प्रेम कहानियों (Controversial Love Story) ने दोनों देशों में मीडिया (Media) में सुर्खियां बटोरी हुई हैं। मगर ये पहला मौका नहीं है जब सरहद प्यार वाला इश्क(seema haider love story) यूं चर्चा में आया हो। साल 2010 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी माधुरी गुप्ता (Madhuri Gupta) को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agencies) आईएसआई (ISI) एजेंट से प्यार करना भारी पड़ा था। इश्क ने माधुरी से देश के साथ गद्दारी करवाई और नतीजा 3 साल की कैद…