Bharat Bandh: सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों के द्वारा 14 घंटे का भारत बंद बुलाया गया। बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी किया, जबकि कई जगहों पर प्रशासन की मुस्तैदी से यह संभव नहीं हो पाया। बिहार की राजधानी पटना में तो एसडीएम खुद सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ गई।