पिछले तीन महीनों में ईरान(iran) के कई स्कूलों में सैकड़ों लड़कियां अपनी क्लासेस(classes) में हानिकारक धुएं से प्रभावित हुईं और उनमें से कुछ की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें अस्पताल(hospital) जाना पड़ा। संसद सदस्य और शिक्षा समिति से जुड़े अली रजा मोनादी ने कहा कि जानबूझकर इन घटनाओं को अंजाम दिया गया।