उदयपुर में दो स्कूल के बच्चों के बीच झगड़े ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया। 16 अगस्त को, 15 साल के मुस्लिम छात्र ने अपने हिन्दू सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना ने राज्य में तनाव का माहौल बना दिया। इसी तरह, 12 जून 2022 की सुबह, प्रयागराज की सामाजिक कार्यकर्ता अफरीन फातिमा ने देखा कि उनके घर को बुलडोज़र से गिरा दिया गया। प्रशासन का कहना था कि घर अवैध था, लेकिन अफरीन ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया। उनके पिता, जावेद मोहम्मद, जो कि एक जाने-माने नागरिक अधिकार कार्यकर्ता थे, की गिरफ्तारी के बाद यह घटना हुई। फातिमा ने बताया कि उनके घर को एक चेतावनी के रूप में ध्वस्त किया गया, ताकि अन्य लोग जो सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, वे डर जाएं। वीडियो में हम बात करेंगे उस न्यायिक फैसले की जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में “बुलडोज़र न्याय” पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो अपराधियों से जुड़े लोगों की संपत्ति के ध्वस्तीकरण पर ‘पैन-इंडिया’ दिशानिर्देश जारी करेगा।
The first of these pleas was filed by the Jamiat-Ulama-i-Hind on April 20, 2022, in the midst of a demolition drive following communal violence in Delhi’s Jahangirpuri… Bulldozer actions and the instant injustice they signify are defining features of this era, whereby basic law and order issues are weaponised to worsen social frictions and communal divisions – and the latest example of this recurring pattern has erupted in Rajasthan’s Udaipur over the past few days. The crisis began over a clash between two teenage boys studying at a government school in Udaipur. While the exact cause for their fight is unclear, a 15-year-old Muslim student of Class 10 allegedly stabbed his Hindu classmate with a knife on 16 August at their school in the Walled City area. Watch this video and know more about this…