लखनऊ मर्डर केस में आरोपी का कबूलनामा सामने आ गया है…पिता के साथ मिलकर 4 बहनों और मां को मारने की बात कबूलता आरोपी का वीडियो सामने आया है…आरोपी का कहना है कि उसके मुहल्ले वाले परिवार को परेशान कर रहे थे…आरोपी का कहना है कि पहले रात को सबको शराब पिलाई और फिर गला दबाकर मारा दिया सभी को…हत्या के बाद आरोपी ने एक वीडियो बनाया और सारे मर्डर केस कबूला…फिलहाल मामले पर पुलिस की पैनी नजर बनी है…जांच पड़ताल में जुटी है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस.