Saudi Arabia Bus Accident : सऊदी अरब में हुए दर्दनाक बस हादसे ने तेलंगाना के 45 परिवारों को गम में डुबो दिया है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में हुबली के अब्दुल ग़नी सिरहट्टी भी शामिल हैं, जो पिछले 20-25 सालों से अबू धाबी में ड्राइविंग का काम करते थे। उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि 9 तारीख को अब्दुल ग़नी अपने 40-44 दोस्तों और परिवारजनों के साथ उमरा
के लिए गए थे। मक्का से मदीना जाते समय रास्ते में एक पेट्रोल टैंकर ने उनकी बस को टक्कर मार दी, जिससे उसमें आग लग गई और 45 लोगों की मौत हो गई। अब्दुल ग़नी ने मरने से ठीक एक रात पहले अपने परिवार से बात की थी कि उमरा के बाद वह भारत लौट आएंगे और फिर यहीं रुकेंगे। उनके चार बच्चे, तीन बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी थी और एक की बाकी थी। उनके पिताजी का पहले ही निधन हो चुका था। परिवार ने बताया कि अब्दुल ग़नी बहुत ही नेक और मिलनसार इंसान थे। परिवार को हैदराबाद से दोपहर 1:30 बजे फोन करके उनके निधन की खबर मिली। अब परिवार सऊदी अरब जाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोशिश कर रहा है, जिसके लिए वे मंत्रियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। यह हादसा पूरे मोहल्ले और अंजुमन को भी गमगीन कर गया
… और पढ़ें