Saudi Arabia UAE Clash: यमन से सऊदी के बॉर्डर के करीब पहुंचे यूएई समर्थित लड़ाके!

यमन के भीतर STC ने सऊदी अरब से साफ इनकार कर दिया है कि वो हद्रामौत प्रांत से बाहर नहीं निकलेंगे.

यमन में हूतियों से निपटने के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने एक गठबंधन बनाया था. लेकिन अब सऊदी अरब और यूएई यमन में एक-दूसरे के सामने खड़े हुए हैं. दरअसल, यमन के भीतर STC ने सऊदी अरब से साफ इनकार कर दिया है कि वो हद्रामौत प्रांत से बाहर नहीं निकलेंगे. बता दें कि हद्रामौत यमन का वो प्रांत है, जिसका बॉर्डर सऊदी अरब से लगता है.

सऊदी अरब ने यमन की मान्यता प्राप्त सरकार प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल यानी पीएलसी के ज़रिए STC को चेतावनी दी थी कि वो हद्रमौत को खाली कर दें. पीएलसी के मुखिया रशद अल-अल्मी ने चेतावनी दी है कि हद्रामौत प्रांत और अल-महरा प्रांत में STC का और ज्यादा भीतर घुसने से उसके गंभीर नतीजे होंगे.

और पढ़ें