यमन में हूतियों से निपटने के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने एक गठबंधन बनाया था. लेकिन अब सऊदी अरब और यूएई यमन में एक-दूसरे के सामने खड़े हुए हैं. दरअसल, यमन के भीतर STC ने सऊदी अरब से साफ इनकार कर दिया है कि वो हद्रामौत प्रांत से बाहर नहीं निकलेंगे. बता दें कि हद्रामौत यमन का वो प्रांत है, जिसका बॉर्डर सऊदी अरब से लगता है.
… और पढ़ें