Arif ka Dost Saras: सारस(saras) ने 40 घंटे से ना कुछ खाया और ना ही कोई एक्टिविटी दिखाई। वह केवल अपने पिंजरे में घूमता रहा। हालांकि रविवार देर शाम सारस(saras) ने मछलियों का डिनर किया और सोमवार सुबह उबले आलू और मकई खाए। सारस(saras arif) की ऐसी हालत देख कर चिड़ियाघर(saras in zoo) के अधिकारी भी परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सारस का ध्यान कैसे रखा जाए।