इटावा में कथावाचक की पिटाई, अखिलेश ने किसा धमकी दी?

Yadav Kathavachak News: भारत जैसै देश में जाति और धर्म बहुत ही अहम होता है। पहले के जमाने में जाति और धर्म पूछकर ही मंदिरों और स्कूलों में एंट्री मिलती थी तो वहीं… छोटी जाति और धर्म के लोगों समाज के सारी सुविधाएं प्राप्त नहीं थी। खैर, भारत अब दुनिया के उभरते देशों में एक है और तेजी से आगे बढ़ रहा है जहां शायद ही अब लोगों एक दूसरे

की जाति और धर्म से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन जाति को लेकर ऐसी ही घयना सामने आई जहां यूपी के इटावा में एक कथावाचक की जाति पूछने के बाद उसकी पिटाई हुई. तो क्या है पूरा मामला और क्यों इस पर सियासत हो रही है, आइए जानते हैं..

और पढ़ें