Sanjay Singh : जिन्ना की कबर पर माथा टेकने आडवाणी गए, Muslim League -RSS पर तंज कसकर क्या क्या कहा?

Parliament Winter Session: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (sanjay singh) ने एक तीखे इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) और भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि लाल किले के पास हुआ आतंकवादी हमला (lal qila bomb blast) जिसमें 10 लोग मारे गए, वोट चोरी, इलेक्टोरल रिफॉर्म्स, बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा जानबूझकर “वंदे मातरम” और देशभक्ति की बहस छेड़ रही

है।संजय सिंह ने कहा कि भाजपा-आरएसएस का वंदे मातरम, तिरंगे और स्वतंत्रता संग्राम से कोई ऐतिहासिक वास्ता नहीं है। 52 साल तक आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया, आडवाणी जिन्ना की क़ब्र पर माथा टेकने गए, सावरकर-श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग के साथ बंगाल, सिंध व NWFP में सरकार बनाई।

और पढ़ें