Sanjay Singh Arrest : 02 अक्टूबर को आप नेता संजय सिंह(sanjay singh) ने बिहार जाति-जनगणना(bihar caste census) रिपोर्ट पर बोलते हुए कहा कि पूरे देश में जाति जनगणना(jatiye janganana) होनी चाहिए. संजय सिंह(sanjay singh speech) ने कहा, ”पूरे देश में जातीय जनगणना(caste census) होनी चाहिए.” बिहार सरकार(bihar politics) ने जाति सर्वेक्षण डेटा जारी किया, जिसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों(lok sabha election) पर असर डालने वाले आंकड़े शामिल हैं, जिसमें दिखाया गया है कि अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) मिलकर राज्य की आबादी का 63 प्रतिशत हिस्सा हैं।