Manish Sisodia की रिहाई के बाद BJP को Sanjay Singh ने दी खुली चनौती | Sanjay Singh Full Speech

Manish Sisodia Bail: इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को एक सलाह दूंगा कि नफरत की राजनीति में आगे रह सकते हो, लेकिन लड़ने की बारी आएगी तो AAP से मत टकराने की हिम्मत करना। संजय सिंह ने कहा कि हमारी ट्रेनिंग संघर्ष से हुई है और तुम्हारी ट्रेनिंग अंग्रेजों से माफी मांगने की हुई है।