Sanjay Singh Arrest: जांच एजेंसियों(ed and cbi) के हर एक्शन को विपक्ष(opposition parties) के नेता सियासत से प्रेरित बताते हैं. दावा करते हैं कि डराने की कोशिश भले जांच के नाम पर हो, लेकिन डरेंगे नहीं. तब सवाल उठता है कि क्या संजय सिंह(sanjay singh) के बाद आगे और गिरफ्तारियां, छापेमारी हो सकती है? क्योंकि जिस वक्त आम आदमी पार्टी(aam aadmi party) प्रदर्शन करके विरोध जता रही थी, तब तक देश में नए छापे(ed raids) जांच एजेंसियों की तरफ से शुरू हो गए थे