मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार के राजनीतिक जीवन की सराहना करते हुए उनकी तुलना भीष्म पितामह से की. शरद पवार पर हुए हमले की बात करते हुए उन्होंने कहा कि,” महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की दो तरह की युद्ध नीतियां प्रचिलित हैं, शिव सेना सीधा मैदान में लड़ती है और पवार साहब ने दूसरा मार्ग अपनाया है वो है गोरिल्ला युद्ध.” उन्होंने इसी के साथ दोनों गुटों में जंग जारी रहने की बात भी कही.