ED raid in tamil nadu; मनी लॉन्ड्रिंग मामले(money laundering) में ईडी की छापेमारी के बाद तमिलनाडु के बिजली मंत्री(tamil nadu electricity minister) वी सेंथिल बालाजी(v senthil balaji) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कस्टडी में अचनाक उनकी तबियत बिगड़ गई और फिर उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बीच संजय राउत बोले, जो भी भाजपा सरकार के खिलाफ है, उन पर जांच हो रही है, यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने महाराष्ट्र के 3 मंत्रियों के खिलाफ करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में पूरे कागजात ईडी को भेजे हैं, वे जवाब तक नहीं देते।”