Wrestlers Protest: Vinesh Phogat और Sangeeta समेत पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने घसीटा| Jantar Mantar

Wrestler Protest: हलवान संगीता फोगाट ने ट्वीट कर कहा है कि हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। हम पुलिस हिरासत से छूटकर वापस जंतर-मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे। इस देश में अब तानाशाही नहीं, वरन महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा। पहलवान बजरंग पूनिया(bajrang punia) ने शनिवार को स्वाभिमान की लड़ाई पर जोर देते हुए कहा कि आज महापंचायत(khap panchayat) होगी। मीडिया से बात करते हुए पुनिया(bajrang punia) ने कहा,

‘आज निश्चित रूप से महापंचायत होगी। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। वे आज नए संसद भवन(new parliament building) का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम प्रशासन से पुलिस(delhi police) द्वारा हिरासत में लिए गए हमारे लोगों को रिहा करने की अपील करते हैं।”

और पढ़ें