Modi 3.0 Cabinet: यूपी के लोकसभा सीट मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar lok sabha seat) से संजीव बालियान (sanjeev balyan) को हार का सामना करना पड़ा है…बालियान (sanjeev balyan) ने अपने हार का ठिकरा सरधना विधानसभा से पूर्व विधायक संगीत सोम (sangeet som) पर लगाया था… अब इसके जवाब में संगीत सोम (sangeet som) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजीव बालियान (sanjeev balyan) पर पलटवार किया है… जानिए उन्होंने (sangeet som) क्या कुछ कहा है…
