ED Raid In West Bengal : सूत्रों (west bengal news) ने बताया कि शिक्षक भर्ती घोटाले (teacher recruitment scam in west bengal) के सिलसिले में कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी (ed raids today) की जा रही है। इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा (west bengal vidhan sabha) में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी (suvendu adhikari news today) ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल (west bengal) सरकार की नौकरियों की बिक्री का गठजोड़ बहुत सक्रिय है, क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कथित अपराध की एक ऑडियो क्लिप साझा की थी। संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने TMC के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच रामपुर में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा बलों से झड़प हुई। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोका गया जिसके बाद वह रामपुर में धरने पर बैठ गए। कांग्रेस ने सवाल उठाया विपक्षी दलों के सदस्यों को संदेशखाली जाने से क्यों रोका जा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि बंगाल सरकार अशांत संदेशखाली में क्या छिपाने की कोशिश कर रही है। जानें संदेशखाली में आज दिनभर हुई हलचल की बड़ी बातें।