Sambhal Violence: संभल में 24 नवंबर की हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन अब आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले रहा है और बुलडोजर एक्शन की प्लानिंग भी की जा रही है। संभल में प्रशासन ने मस्जिद के इमाम पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। यह कार्रवाई लाउडस्पीकर के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कोट गर्वी इलाके की अनार वाली मस्जिद के इमाम के खिलाफ की गई है।
बताना होगा कि पिछले काफी दिनों से संभल का माहौल तनावपूर्ण है। कुछ दिन पहले कोर्ट के आदेश पर जब एक टीम मस्जिद का सर्वे करने के लिए वहां पहुंची थी तो इसके विरोध में हिंसा हुई थी और इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों के नाम नईम गाजी, बिलाल अंसारी, अयान अब्बासी और कैफ अल्वी हैं। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल हो गए थे। हाल ही में मृतकों के परिवार वालों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी।