Sambhal Violence से लेकर Ajmer दरगाह तक Owaisi का BJP पर हमला, Vishnu Gupta को दे दिया चैलेंज !

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के कोर्ट-आदेशित सर्वे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि जब याचिका में केवल मस्जिद में प्रवेश का अधिकार मांगा गया है, तो सर्वे की जरूरत क्यों पड़ी। ओवैसी ने इसे *प्लेसेज़ ऑफ़ वर्शिप एक्ट* का उल्लंघन बताया और कहा कि धार्मिक स्थलों के चरित्र में बदलाव नहीं किया जा सकता। सर्वे के दौरान हिंसा में चार

लोगों की मौत और कई घायल हुए। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले पर रोक लगाई है और राज्य सरकार को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया है। ओवैसी ने राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह को मंदिर घोषित करने की याचिका पर भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “दरगाह का 800 साल पुराना इतिहास है।उन्होंने इन विवादों को महंगाई, बेरोज़गारी और किसानों की आत्महत्या जैसे राष्ट्रीय मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया। ओवैसी ने बीजेपी पर राजनीतिक फायदे के लिए धार्मिक विवाद बढ़ाने का आरोप लगाया।

#sambhal #sambhalmasjidsurvey #sambhalmasjidcontroversy #sambhalnews
#asaduddinowaisi #akhileshyadav

और पढ़ें