Holi 2025: होली (Holi 2025) का मौका है…ऐसे में कहानियों को ढूंढता हुआ हमारा कैमरा पहुंच गया जयपुर (Jaipur) में मौजूद मनिहारों के रास्ते पर, जो होली पर खासतौर से गुलाल गोटा तैयार करते हैं. ये गुलाल गोटे केवल जयपुर में मिलते हैं, जिन्हें लाख से तैयार किया जाता है. हिंदू एवं मुसलमान भाइयों ने मिलकर इस परंपरा को जीवित रखा है. यहां के लोगों में गुलाल गोटे से होली खेलना काफी प्रचलित है और अब ये दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है-