मायावती ने बिना नाम लिए साधा सीओ अनुज चौधरी और बीजेपी पर निशाना ! होली से ठीक पहले संभल पर सारी चर्चाएं हो रही हैं. सियासी मुहल्लों में चर्चाएं हैं कि संभल की सुरक्षा को लेकर इस बार योगी की पुलिस टाइट है तो वहीं संभल पर ही सारी राजनीति भी होने लग रही है.
