समाजवादी पार्टी विवाद: लखनऊ में दिन में चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद, सब ठीक करने के लिए रात में की गई मीटिंग

समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश की राजनीति में चले ड्रामा के बाद सोमवार रात को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाई शिवपाल यादव को अपने घर बुलाया और उन्हें दोनों के बीच में पैदा हुए सभी मतभेदों को दूर करने के लिए, एक साथ काम करने के लिए और आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व

करने के लिए कहा। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश और शिवपाल ने एक साथ शाम को मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर 45 मिनट बिताए और फिर एक ही गाड़ी में मुलायम सिंह के घर उनसे मिलने गए। वे दोनों मुलायम के घर पर 1 घंटे से भी ज़्यादा वक्त के लिए थे और मुलायम ने दोनों को गले मिलवाया और एक साथ काम करने का वायदा लिया। वहीं इससे पहले, परिवार के बीच सत्ता को लेकर पूरा दिन संघर्ष चलता रहा, जब अखिलेश और शिवपाल ने एक-दूसरे पर पार्टी मीटिंग में आरोप लगाए और दोनों के बीच मंच पर धक्कामुक्की हुई। इस मीटिंग में मुलायम ने शिवपाल यादव और अमर सिंह का समर्थन किया था। वहीं अखिलेश ने कहा था कि अगर उनके पिता कहेंगे तो वह इस्तीफा भी दे देंगे। लेकिन अब सोमवार रात को हुई मीटिंग के बाद ऐसा लग रहा है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच सब सामान्य हो सकता है।

और पढ़ें