सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया; कहा- वे आतंकवादी नहीं है, वीज़ा लेकर भारत आते हैं

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया। दरअसल जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद भारत में फवाद खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। इस पर सलमान ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं है, वे वीज़ा लेकर भारत आते हैं, भारत सरकार उन्हें वीज़ा और वर्क परमिट देती है। एक

इवेंट के दौरान सलमान से जब पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से वापिस भेजे जाने की मांग पर सवाल पूछा गया तब सलमान ने ये कहा। इसी के साथ सलमान ने उरी हमले के बाद भारतीय सेना के पीओके में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने को सही कार्रवाई करार दिया। सलमान ने कहा िक ये एक्शन का रिएक्शन था। आदर्श स्थिति जो होनी चाहिए, वो शांति और अमन है। गौरतलब है िक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। शुक्रवार को फिल्म निर्माताओं के एक संगठन इम्पा ने हालात सामान्य न होने तक पािकस्तानी कलाकारोें के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया है।

और पढ़ें