सलमान खान को अवैध हथियार रखने के 18 साल पुराने मामले में जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है। इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने चिंकारा शिकार मामले में सलमान खान को बरी कर दिया था। सलमान खान बुधवार सुबह कोर्ट पहुंच गए थे जब जज ने उनके वकीलों से सलमान खान को आधे घंटे में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। सलमान की बहन अलवीरा खान भी
कोर्ट में उनके साथ थीं। सलमान खान के खिलाफ दर्ज 4 मामलों में यह एक मामला था। सलमान पर आरोप था कि सलमान खान ने जो बंदूक या राइफल अपने पास रखी थी, उसका लाइसेंस खत्म हो चुका था। 9 जनवरी को दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें अदाल में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए अपने फैसले को 18 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दें कि पिछले साल 10 मार्च को सलमान खान बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में पेश हुए थे जहां उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया था और कहा था कि उन्हें वन विभाग द्वारा केस में फंसाया जा रहा है। दरअसल साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 3 अलग-अलग जगहों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप तय है। इनमें से दो में उन्हें हाईकोर्ट से बरी किया जा चुका है।
… और पढ़ें