साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवार’ अमिताभ बच्चन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी… इस दौरान अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे… ‘दीवार’ को सलीम-जावेद ने लिखा था और इससे पहले अमिताभ दोनों की लिखी हुई फिल्म ‘ज़ंजीर’ में भी काम कर चुके थे… दीवार को गुलशन राय ने प्रोड्यूस किया था… पहले गुलशन राय इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नहीं राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थे…लेकिन सलीम जावेद की शर्त पर फिल्म अमिताभ बच्चन को मिली थी…