Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश हाथरस में भगदड़ (hathras bhagdad) के बाद सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। आज तीन दिन हो गए हैं, लेकिन हादसे (hathras hadsa) की वजह बिल्कुल साफ नहीं हो सकी और ना ही कौन है इस हादसे (hathras hadsa) का जिम्मेदार ये भी पता चल पाया. बाबा (baba bhole) की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.. बताया जा रहा है कि बाबा (sakar hari baba) की संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की है, लेकिन जानकार ये भी कह रहे हैं कि असल आंकड़े इससे भी ज्यादा होंगे.. तो चलिए आपको बताता हूं.. साकार हरि (sakar hari baba) के पास कितनी संपत्ति है और कैसे इतना पैसा इकट्ठा किया… | hathras news