मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के लिए गिरफ्तार 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ विजय दास की गतिविधियों का पता लगाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा सिम कार्ड पश्चिम बंगाल के ‘खुकुमोनी जहांगीर सेख’ के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके आधार कार्ड का उपयोग करके उसने सिम कार्ड प्राप्त किया है। सूत्रों ने बताया कि शरीफुल इस्लाम पर कुछ हफ्ते तक पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में यात्रा करने का संदेह है।