सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की रात को चाकू से हमला हुआ था। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ के शरीर में 6 घाव थे और चाकू का एक हिस्सा उनकी पीठ में फंसा रह गया था, जिसे ऑपरेशन के बाद निकाला गया। 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई, और एक वीडियो में उन्हें पुलिस सुरक्षा के साथ देखा गया।….काले चश्मे …सफेद कमीज और हाथ में बैंडेज के साथ सैफ सही सलामत अपने घर पहुंच गए… लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लोगों ने सैफ हमले किए .. और इसी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कई अटपटे बयान भी सामने आए, जिनमें से एक बयान शिवसेना (एकनाथ शिंदे) पार्टी के नेता संजय निरुपम का था।