Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्टर के बांद्रा वाले घर में उन पर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बई पुलिस ने पुष्टि की है कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया और अभिनेता ने उनके साथ हाथापाई की। इसी दौरान अभिनेता घायल हो गए। मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में अभिनेता को गंभीर चोट आई है। अस्पताल के सीओओ के एक बयान के अनुसार, अभिनेता को 6 चोटों के साथ 3-3:30 बजे भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक चोट गर्दन और एक रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब है। अभी उनकी सर्जरी चल रही है। ये खबर सुनने के बाद फैंस और सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।अब बात करते हैं सैफ के बांद्रा वाले अपार्टमेंट की, तो यह बांद्रा के सतगुरु शरण अपार्टमेंट में स्थित है। यहीं पर सैफ पत्नी करीना और बच्चों के साथ रहते हैं। इसी अपार्टमेंट में सैफ पर चोर ने धारदार चाकू से हमला किया। यह अपार्टमेंट चार मंजिला है, जिसमें हर फ्लोर पर आलीशान हॉल और तीन बेडरूम हैं। इसमें बच्चों के लिए नर्सरी और थिएटर के लिए स्पेस भी है।
Actor Saif Ali Khan has reportedly been attacked at his Mumbai home, and is currently admitted to the Lilavati Hospital. Mumbai police confirmed that an unidentified person intruded at his home and the actor had a scuffle with them. It was during this that the actor was injured. The matter is currently under investigation.