Sachin Pilot In Dausa: राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की आज 23वीं पुण्यतिथि है… 11 जून 2000 को उनका सड़क हादसे में निधन हो गया था… उस दिन वो अपने लोकसभा क्षेत्र दौसा के दौरे पर थे… दौसा से जयपुर जाते वक्त भंडाना में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी… तब से हर साल लगातार दौसा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है… ऐसे में पायलट ने आज गहलोत (Ashok Gehlot) पर भी पलटवार किया है… सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए…
