Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट Ajmer से Jaipur पैदल रवाना, पोस्टरों से Rahul Gandhi गायब?

राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता सचिन पायलट ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए गुरुवार को अपनी जन संघर्ष यात्रा शुरू कर दी. सचिन पायलट अपनी पदयात्रा के तहत हर दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वह 15 मई 2023 को जयपुर पहुंचकर इस यात्रा का समापन करेंगे. सचिन पायलट ने यात्रा की शुरुआत करते हुए राजस्थान में भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्‍य पेपर बेचने के आरोप में पकड़ा गया, लेकिन इस पेपर माफिया के घर पर अभी तक बुलडोजर नहीं चलाया गया. उन्‍होंने सवाल उठाया कि क्यों पेपर लीक में बड़ी मिलीभगत की जांच से पहले ही क्लीनचिट दे दी गई. पायलट ने कहा कि उनकी जन संघर्ष यात्रा किसी व्‍यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध है.

और पढ़ें