Rajasthan Election 2023: Rahul के समर्थन में उतरे Pilot को Kharge की नई टीम में मिल सकता है मौका?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान(rajasthan) में कांग्रेस विधायक सचिन पायलट(sachin pilot) ने पार्टी नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस (congress)की ओर से किए जा रहे ‘मौन सत्याग्रह’(congress satyagrah) पर कहा कि राहुल गांधी(rahul gandhi News) ने हमेशा प्यार, अहिंसा और एकजुट(opposition unity) करने की बात की है, लेकिन उन्हें निशाना बनाया गया। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और लोगों के बीच जाएंगे।