Jaishankar At UN: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा (UNGA) को संबोधित किया. खालिस्तानी मुद्दे को लेकर भारत-कनाडा के बीच जारी सियासी गतिरोध (India-Canada Row) के बीच विदेशमंत्री ने UN के मंच से कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को वाजिब जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक सुविधा आतंकवाद या उग्रवाद के प्रति किसी देश की प्रतिक्रिया का आधार नहीं हो सकती.
India Canada News: विदेश मंत्री एस. जयशंकर(s jaishankar) ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने(s jaishankar speech) संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया तय करने में ‘राजनीतिक सहूलियत’(canada politics) को आड़े नहीं आने देने का आह्वान किया। यह बयान कूटनीतिक गतिरोध के बीच कनाडा पर परोक्ष प्रहार प्रतीत होता है। भारत कनाडा(india vs canada) विवाद में नए मोड़ पर मोड़ आने के बाद क्या होगा नतीजा, क्या बोले डिफेन्स एक्सपर्ट PK Sehgal