India-China Relation: अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और 27 अगस्त से अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है। दोनों के बीच जारी तनाव के दौर में भारत और चीन की नजदीकियां बढ़ी हैं। इस बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी अहम बैठक हुई, जिसमें सीमा पर तनाव में कमी से लेकर आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बात हुई। बता दें कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी अपने दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से 24वें दौर की बॉर्डर से जुड़ी बातचीत करने वाले हैं। ऐसे में आज वांग यी के साथ बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार के लिए सीमा पर शांति बेहद आवश्यक है।
Read Here For More Updates-