Russia Ukraine War: बुधवार को यूक्रेन ने ब्रिटेन-फ्रांस निर्मित स्टॉर्म शैडो मिसाइलें (storm shadow missile) रूस के अंदर निशानों पर दागीं। यह हमला अमेरिकी ATACMS मिसाइलों (atacms missile) के उपयोग के एक दिन बाद हुआ। यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्टेम उमेरोव (Rustem Umerovने मिसाइल के उपयोग की पुष्टि या खंडन करने से इनकार किया। उमेरोव ने कहा, “हम अपनी रक्षा के लिए हर संभव माध्यम का उपयोग कर रहे हैं। हम सक्षम हैं और जवाब देना जानते हैं।” रूस ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की शर्तें आसान कर दीं। अब गैर-परमाणु देशों पर भी, अगर वे परमाणु देशों से समर्थित हैं, हमले का विकल्प खुला है। यह कदम पश्चिमी देशों को चेतावनी देने के लिए उठाया गया है।