Russia Ukraine War: शांति समझौते पर ट्रंप की ज़ेलेंस्की को ये सीधी धमकी, नहीं कबूला तो..!

रूस यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक 28 बिंदुओं वाला शांति प्रस्ताव पेश किया है. यूक्रेन और यूरोपीय देशों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और कहा कि इस प्रस्ताव में कई बदलाव की ज़रूरत है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर अड़े हुए हैं कि यूक्रेन को इस प्रस्ताव को स्वीकार करना ही होगा. अमेरिका की ABC न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले

से अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर यूक्रेन ने ये शांति समझौता नहीं स्वीकार किया तो अमेरिका ने यूक्रेन से सभी तरह की मदद, एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल की डिलीवरी रद्द करने, खुफिया जानकारी साझा करने और यूक्रेन को वादा की गई सभी तरह की सैन्य सहायता रोक दी जाएगी.

और पढ़ें